Spread the love

जारी है होम वोटिंग और पोस्ट बैलेट वोटिंग . . .

सरायकेला : SANJAY

जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने की कवायद शुरू हो चुकी है। ज्ञातव्य है कि जिले में वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 प्लस है व दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 12-D फॉर्म के माध्यम से घर में ही मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसी कड़ी में 2 मई से ही जिले में होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ है। जिसमें विगत दिनांक 5 मई 2024 तक 11-खूंटी लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 85+ आयु के चिन्हित 27 मतदाताओं में से कुल 26 (एक मृत) ने मतदान किया। वही 10 दिव्यांग मतदाताओं से 10 मतदाताओं ने होम वोटिंग किया। तथा 10-सिंहभूम लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 5 मई 2024 तक 85+ आयु के कुल चिन्हित 37 मतदाताओं मे 26 मतदाता तथा 18 दिव्यांग मतदाताओं मे 10 मतदाता के द्वारा होम वोटिंग किया गया है। सिंहभूम लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत चिन्हित मतदाताओं से होम वोटिंग कराने को लेकर 6 मई 2024 को प्रतियुक्त मतदान कर्मियों ने होम विजिट किया।

निर्वाचन सम्बन्धित कार्य हेतू प्रतिनियुक्त 3100 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान:-
एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, सरायकेला में पोस्टल बैलेट के माध्यम से निर्वाचन कार्य मे लगे मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। जिसमे जिले में निर्धारित 4106 के विरुद्ध अब तक (6 मई संध्या 4 बजे तक) कुल 3100 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।

Advertisements

You missed