Spread the love

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में

राजनगर प्रखंड जिले में रहा अव्वल…

सरायकेला Sanjay  : स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जा रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप के बालिका वर्ग का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जिले के राजनगर व नीमडीह प्रखंड के टीमो के बीच खेला गया। रोमांच से भरे फाइनल मैच के अंतिम क्षण में राजनगर की टीम ने नीमडीह को एक गोल दागते हुए 1-0 से पराजित कर चैंपियन बनी। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में राजनगर ने ईचागढ़ को और नीमडीह ने सरायकेला की टीम को पराजित कर फाइनल में पहुंची। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रुप से उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।

जिला खेल पदाधिकारी ने सभी टीमों के खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला कला के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उर्वरा है। और जिले के कई प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रौशन कर रहे है। श्री चौधरी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है और लगातार बेहतर खेलते हुए खेल के क्षेत्र में भी सुनहरा कैरियर बनाया जा सकता है। उन्होंने खेल के बेहतर आयोजन के लिए आयोजक मंडली को धन्यवाद दिया। बताया गया कि मुख्यमंत्री आमंत्रण कप का प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता चाईबासा में रविवार से होगी। जिसमें जिला स्तर के विजेता व उपविजेता टीम शामिल होंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डीएसए के कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो, तीरंदाजी कोच बीएस राव, हिमांशु मोहंती, दिलीप गुप्ता, प्रभाकर मंडल, रजनी टोप्पो, रविंद्र पड़िहारी, कुसो मिंज, गौरी महतो, रविंद्र प्रधान, भूटान स्वांसी, सुरज हेम्ब्रम, रोहित महतो व माइकल होल्डर समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed