Spread the love

मुख्य सचिव झारखंड सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग

के माध्यम से प्राप्त निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त ने

की बैठक; विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर

सुधारात्मक प्रगति लाने के दिए गए निर्देश….

सरायकेला Sanjay । मुख्य सचिव झारखंड सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों एवं सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी के उपस्थिति मे किए गए समीक्षा बैठक मे प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने गूगल मीट के माध्यम से बैठक किया। बैठक मे परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने मुख्य सचिव के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया। इसके पश्चात कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए शेष बचे डेटा इंट्री कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सूखाड राहत योजना के तहत वेरिफिकेशन कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला क़ृषि पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ तालमेल स्थापित करते हुए सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना व अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत शत-प्रतिशत योग्य किशोरियों को लाभ प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को जागरूक कर लाभान्वित करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed