Spread the love

मासिक दिव्यांगता जांच शिविर में कुल 156 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रतिशत की हुई जांच…

सरायकेला  Sanjay । सदर अस्पताल सरायकेला में शनिवार को सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में मासिक दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 156 दिव्यांग जनों की शारीरिक, मानसिक एवं स्वास्थ्य विकलांगता की जांच कर प्रमाण पत्र दिया गया। जानकारी हो कि सदर अस्पताल में हर महीने के 28 तारीख को शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों की दिव्यांगता प्रतिशत की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसी प्रमाण पत्र के आधार पर दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। ताकि वे आम लोगों की तरह जीवन यापन कर सकें।

Advertisements

इसी कड़ी में सोमवार को नवंबर महीने का दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 156 दिव्यांग जनों की शारीरिक, मानसिक आदि दिव्यांगता की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को आयोजित जनवरी महीने के दिव्यांग शिविर में अस्थि रोग संबंधित 100 दिव्यांग, मानसिक से संबंधित 38 दिव्यांग, दृष्टि दोष से संबंधित 15 दिव्यांग एवं नाक कान तथा गला से संबंधित 3 समेत कुल 156 दिव्यांग जनों की दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की गई। दिव्यांगों की जांच अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ परवीन कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ महेश हेंब्रम, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार, नेत्र विशेषज्ञ डॉ सलीन सोसन टेपनो ने सहयोगी टीम के साथ दिव्यांगता प्रतिशत की जांच की।

Advertisements

You missed