नव नामांकित शिक्षार्थियों के लिए परिचयात्मक संगोष्ठी का हुआ आयोजन . . .
सरायकेला : SANJAY
काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में संचालित इग्नू स्टडी सेंटर 3630 में सत्र जनवरी 2024 में नवनामांकित शिक्षार्थियों के लिए परिचयात्मक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे काशी साहू कॉलेज के दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ बिनीता उरांव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अपने संबोधन में इग्नू की महत्ता पर प्रकाश डाला। और केंद्र में कार्यरत अधिकारियों एवं काउंसलर के सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षार्थियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए केंद्र के सहायक समन्वयक प्रकाश कुमार ने मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षण प्रणाली के विभिन्न बिंदुओं की शिक्षार्थियों को जानकारी देकर उनसे नियमित रूप से केंद्र से जुड़े रहने की अपील की। इग्नू के काउंसलर चंद्रशेखर राय एवं निरंजन कुंभकार ने केंद्र में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। मंच का संचालन काउंसलर अमलेश कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय उरांव, श्रीराम तियु, विकास जामुदा, कमलकांत दास, रिपुल कुमार मांझी सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षार्थी उपस्थित रहे।