Spread the love

जरूरतमंद बच्ची किसी तरह छूट न जाए इसका ध्यान रखना अतिआवश्यक: बीइईओ  . . .

सरायकेला  : SANJAY

कुचाई प्रखंड की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए छठीं कक्षा में नामांकन के लिए स्कूल कार्यालय में बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में जिप सदस्य जींगी हेंब्रम प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी एवं विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुंडा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

बैठक में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों और नामांकन के लिए बनायी गई सूची की समीक्षा की गई। नामांकन के लिए कुल 206 आवेदन प्राप्त हुआ था। एवं कक्षा छठीं के लिए 50 बच्ची की चयन किया गया।

जिसमें एसटी-30 ओवीसी अदर – 8 व बीपीएल -12 है। साथ ही बीपीएल कोटा से कक्षा 8 एवं कक्षा 9 में 3-3 बच्ची का चयनित किया गया।

मौके पर बीइईओ संजय कुमार जोशी ने कहा कि कोई जरूरतमंद बच्ची किसी तरह छूट न जाए इसका ध्यान रखा जाए। वहीं जिप सदस्य जींगी हेंब्रम व विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा ने कहा कि प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र के साथ साथ गरीब असहाय लाचार व असमर्थ जैसे बच्चियों को नामांकन में प्राथमिकता देने की बात कही।

बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, बीइईओ संजय कुमार जोशी, प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, वार्डन किरण करूणा टोपनो, नीलम हांसदा, सोमवारी कुमारी, उर्मिला कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed