Spread the love

सरायकेला : सरायकेला में जेल अदालत सह चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन…

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

माननीय झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में मंडलकारा सरायकेला में जेल अदालत सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

इस आयोजन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार तौसीफ मिराज, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री सुनीत कर्मकार, सहायक अंबिका चरण पानी आदि ने सक्रिय योगदान दिया। यह कार्यक्रम जेल में बंदियों के अधिकारों की रक्षा एवं उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने की उद्देश्य से किया जाता है।झालसा सचिव तौसीफ मेराज ने बताया कि माननीय झारखंड हाई कोर्ट, रांची ने लक्ष्मण राम बनाम झारखंड राज्य के मामले में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसमें जेल में बंद कैदियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बताया कि मेडिकल टीम द्वारा बुजुर्ग और बीमार बंदियों का अलग से जांच किया गया तथा अन्य बन्दियों की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि जो भी कैदी अपना वकील रखने में असमर्थ है अथवा अपना अपील फ़ाइल करने में असमर्थ हैं, उन्हें अन्य कानूनी सहायता के साथ-साथ निशुल्क वकील उपलब्ध कराया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सराईकेला तौसिफ मेराज ने जेल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया ।‌ महिला वार्ड को भी गये तथा जेलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आज के कार्यक्रम में सहायक लीगल एंड डिफेंस काउंसिल विजय कुमार , जेलर सोनू कुमार, सदर अस्पताल से आए चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम आदि लोग उपस्थित रहे।

You missed