एमवाईएम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन बना जमशेदपुर…
सरायकेला Sanjay । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा मंडल के तत्वाधान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आयोजित की जा रही दो दिवसीय एमवाईएम प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का बृहस्पतिवार को समापन किया गया। इस अवसर पर दूसरे दिन खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में जमशेदपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर कुल 175 रन बनाए। वही 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चाईबासा की टीम मात्र 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन पर सिमट गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार और फूड सेफ्टी ऑफिसर अदिति सिंह द्वारा विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
जिसमें फाइनल के मैन ऑफ द मैच जमशेदपुर की टीम के मनीष जैन, मैन ऑफ द सीरीज जमशेदपुर टीम के अंकित, फेयर प्ले टीम सरायकेला इलेवन, बेस्ट कीपर चाईबासा के विपुल, बेस्ट बॉलर जमशेदपुर के ईशान, बेस्ट फील्डर चाईबासा के राहुल, बेस्ट बैट्समैन जमशेदपुर के अंकित को भी पुरस्कृत किया गया। मौके पर शंभू नाथ अग्रवाल, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, प्रेम अग्रवाल, प्रदीप चौधरी, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा रेखा सेक्सरिया, इंद्रा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, आशुतोष काबरा, अरुण गुप्ता, अजय चेतानी, सुगम सरायवाला, विवेक पुरोहित, हर्ष सुल्तानिया, आनंद अग्रवाल, अनमोल सेक्सरिया, अभिषेक सेक्सरिया, यतीराज बुधिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन के सफल संचालन में आशीष अग्रवाल, जितेंद्र मित्तल, अभिषेक सेक्सरिया सहित मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, सचिव आशुतोष चौधरी, कोषाध्यक्ष नीतीश चौधरी, संयोजक आनंद अग्रवाल एवं सह सचिव अनमोल सेक्सरिया का सराहनीय योगदान रहा।