झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने व्यवहार न्यायालय सरायकेला का किया पुनः निरीक्षण . . .
- सरायकेला – SANJAY
झारखंड हाई कोर्ट रांची के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा द्वारा व्यवहार न्यायालय सरायकेला का पुनः निरीक्षण किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी तथा बार एसोसिएशन सरायकेला के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, सचिव देवाशीष ज्योतिषी, भीम सिंह कुदादा एवं अन्य अधिवक्ता इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में मौजूद रहे। न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा द्वारा आवश्यक निरीक्षण के साथ-साथ बार एसोसिएशन भवन का भी अवलोकन किया गया। जिसके बाद न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा चांडिल सबडिवीजन की ओर प्रस्थान किए।
