Spread the love

सरायकेला : जमीन कारोबारी रघुनाथ राय के हत्या का मामले की किया खुलासा…

सरायकेला- खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना पुलिस ने बीते 6 अप्रैल को नागासेरेंग गांव के समीप सड़क के किनारे से बरामद आरआईटी निवासी जमीन कारोबारी रघुनाथ राय के हत्या के मामले का सुलझाया ।

चांडिल के एसडीपीओ अरविंद कुमार ने प्रेस को बताया कि, चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों में आदित्यपुर- 2 के बंतानगर निवासी जिल्लर पाल, के अलावा चांडिल के छोटा लाखा निवासी राजीव कुम्हार, गणेश कुम्भकार और आशीष कुंभकार शामिल है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन फोन बरामद किया है । बताया कि जमीन खरीद- बिक्री में कमीशन के लेनदेन को लेकर रघुनाथ राय की हत्या की गई थी । श्री कुमार ने बताया कि, हय्पूया का मास्टर माइंड जिल्लर पाल है । हत्या के दिन रघुनाथ राय के कार में बैठकर तीनों अपराधी एक साथ गये थें।‌ सुनसान जगह में कार रोककर रघुनाथ राय की हत्या करने के बाद लास को वहीं छोड़कर कार लेकर चले गए और कुछ किलोमीटर दूर कार को छोड़कर चले गये। पुलिस के अनुसंधान के बाद इन्हें हिरासत में लिय गया और पुछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।

You missed

जमशेदपुर : झारखंड की परंपरागत सेन्द्रा पर्व का तारीख पर लगी मुहर…