आदित्यपुर गम्हरिया राम मडिया बस्ती में चालू हुआ लॉटरी
मटका का खेल….
आदित्यपुर (ए के मिश्र) : सरायकेला जिला प्रशासन के द्वारा किए गए छापेमारी एवं कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद से आदित्यपुर गम्हरिया में लॉटरी मटका पूर्णतः बंद था। जो अब लॉटरी मटका माफिया का खेल खुलेआम चालू हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार चार मटका माफिया बजारे मैदान में रेट लगा रहे थे । जिनकी रेट ज्यादा होगी उन्हें चलाने की अनुमति मिल सकती है। 15 साल पहले आदित्यपुर दिंदली बाजार और गम्हरिया बाजार में चलाए जा रहे मटका माफिया अभी मैदाने रेट में सक्रिय दिख रहे हैं।
वही आर आई टी क्षेत्र के लॉटरी मटका माफिया , जमशेदपुर जुगसलाई के मटका माफिया एवं आदित्यपुर के मटका माफिया सभी अपने अपने तरीके से दलालों के साथ थाना के इर्द-गिर्द देखे जा रहे थे। जो अब पूर्व चलाने वाले मटका माफिया ही भारी पड़े। आदित्यपुर आर आईटी क्षेत्र के मटका माफिया द्वारा खुलेआम चालू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिन की रेट ज्यादा होगी उन्हें चलाने की अनुमति मिल सकता है। यह समाचार पूर्व ही प्रकाशित किया गया था किसी ग्रह चालू हो सकता लॉटरी मटका का खेल। सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर दिंदली एवं गम्हरिया बाजार तथा राम मड़ैया बस्ती में मटका का खेल फिर से धड़ल्ले से चालू हो गया है।अड्डे पर अपराधियों किस्म के लोगों का भी जमावड़ा लगता है। जिससे कभी भी बड़ी घटनाएं घट सकती है। क्षेत्र में अवैध कारोबार पनप रहे हैं, अपराध बढ़ रहे हैं। इससे और अपराध बढ़ेंगे ।जिससे प्रशासन के लिए चुनौती और आम जनता के लिए सर दर्द बना रहेगा ।
