एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी
समाज का महाजुटान 30 को, बैठक कर बनाई रणनीति…
सरायकेला Sanjay : कुड़मी को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज का जिला मुख्यालय में बुधवार को महाजूटान कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को सरायकेला में कुड़मी समाज के मनोहर महतो की अध्यक्षता में समाज की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बड़ाकांकड़ा फुटबॉल मैदान में कुड़मी समाज के हजारो लोगो को महाजूटान होगा। जहां पूर्वाह्न 10 बजे से आम सभा शुरु होगी।
इसके बाद दोपहर 1 बजे से जुलूस के शक्ल में सभी जिला समाहरणालय पहुंचेगे। जहां अपनी मांगो को लेकर जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। बताया गया कि कुड़मी समाज के महाजूटान कार्यक्रम में मुख्य रुप से सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, विधायक लंबोदर महतो, हरमोहन महतो, विधायक सविता महतो, पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी, शीतल अहोदर, कुड़मी सेना के लालटू महतो व बंगाल पुरुलिया के अजीत महतो समेत अन्य प्रमुख कुड़मी नेता शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रुप से विजय महतो, महेश महतो, लक्ष्मण महतो, अमूल्य महतो, प्रकाश महतो, अनुप महतो, ललित महतो, नरेन महतो, यदुनाथ महतो, अमृत महतो, लवकिशोर महतो व रोशन महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।