मनोज कुमार चौधरी ने डीसी को पत्र लिख पत्र लिखकर राजनगर जाने वाले सड़क के तीखे मोड़ पर जान माल की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करने की मांग की…
सरायकेला (संजय मिश्रा )।
श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट सरायकेला के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त को पत्र लिखकर सरायकेला सर्किट हाउस के सामने मेन रोड से राजनगर जाने वाली सड़क के तीखे मोड़ से जान माल की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करने की मांग की है। अपने लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि जिला अंतर्गत लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
सड़क सुरक्षा समिति द्वारा इस पर अंकुश लगाने के काफी प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में सरायकेला से राजनगर होते हुए उड़ीसा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है। सड़क के इस छोर सर्किट हाउस के सामने सरायकेला मुख्य सड़क से राजनगर जाने वाली शुरुआती केंद्र पर सड़क काफी खतरनाक दुर्घटना का केंद्र बनने वाली है। जिसका एक उदाहरण बीते मंगलवार को दोपहर में राजनगर निवासी की दर्दनाक मौत के रूप में सामने आया है।
जिसे देखते हुए उन्होंने अनुरोध किया है कि उक्त जगह पर यातायात चालू करने से पहले सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दुर्घटना रोकने और जान माल की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करते हुए ट्रैफिक लाइट, गोल चक्कर और ट्रैफिक पुलिस जैसी व्यवस्था करने के बाद ही सड़क को आम लोगों के लिए सुलभ कराया जाए। इसके साथ ही सरायकेला नगर के कॉलेज मोड़, एनआर हाई स्कूल, सदर अस्पताल, सिविल कोर्ट मोड़, अटल चौक, बिरसा चौक, अमूल्य पति चौक, पाऊड़ी मेल जैसी जगहों पर भी स्पीड ब्रेकर आवश्यक रूप से लगाए जाने की उन्होंने मांग की है। इन सभी को वैकल्पिक व्यवस्था बताते हुए उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा स्थाई व्यवस्था के लिए भारी वाहनों को नो एंट्री और सरायकेला शहरी क्षेत्र के बाहर रिंग रोड के प्रस्ताव पर विचार किए जाने का अनुरोध किया है।