उत्साहवर्धक रहा है जिले में मैट्रिक का रिजल्ट; 97.04% परीक्षार्थी रहे सफल…
सरायकेला Sanjay । सरायकेला-खरसावां जिले में मैट्रिक 2023 का रिजल्ट पूर्व की अपेक्षा उत्साहवर्धक रहा है। जिसमें परीक्षा में कुल शामिल 12935 परीक्षार्थियों में से 12552 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं। इस प्रकार जिले के माध्यमिक परीक्षा 2023 का नतीजा 97.04% रहा है। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला की छात्रा रश्मिता पति 96.2% अंक लाकर डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही है। वहीं प्रस्तावित हाई स्कूल सीदाडीह के छात्र धर्मवीर प्रधान 96% अंक लाकर सेकंड डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे हैं।
इसके साथ ही 95.4% अंक हासिल कर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला की छात्रा वर्षा सिंह, प्रस्तावित हाई स्कूल सीदाडीह और एनएसएसएस विद्या मंदिर चांडिल के छात्र संयुक्त रूप से थर्ड डिस्ट्रिक्ट टॉपर रहे हैं। प्रस्तावित एसएनएम हाई स्कूल कुकड़ू का छात्र 95.2% अंक हासिल कर जिले में चौथे स्थान पर रहे है। बिरसा हाई स्कूल शंकराडीह और आदर्श विकास विद्यालय गम्हरिया का छात्र 95% अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिले में पांचवें स्थान पर रहा है। इसी प्रकार बिरसा हाई स्कूल शंकराडीह का एक एवं आदर्श विकास विद्यालय गम्हरिया का 2 छात्र 94.6% अंक हासिल कर जिले में छठवें स्थान पर रहे हैं। सभी ने बेहतर नतीजे के लिए अपने अपने जीवन लक्ष्यों को साझा किया है।
इधर कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 का ओवरऑल नतीजा 94% रहा है। विद्यालय की सभी सफल छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण कुमार ने बताया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में विद्यालय की कुल 235 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी।
जिसमें 221 छात्रा उत्तीर्ण घोषित हुई हैं। इसमें से 145 छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। 71 छात्रा द्वितीय श्रेणी में और 5 छात्रा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। से छात्राओं में आठ अनुपस्थित रही और 5 का रिजल्ट मार्जिनल तथा एक छात्रा का रिजल्ट इनकंप्लीट दिख रहा है। सोनाक्षी पड़िहारी कुल 443 अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर रही है। इसी प्रकार लक्ष्मी महतो सेकंड टॉपर, सुलेखा महतो थर्ड टॉपर रही है।