सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में संकुल स्तरीय प्रधानाचार्य की हुई बैठक…
सरायकेला Sanjay । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में नए छात्र छात्राओं के नामांकन तथा प्रधानाचार्य सम्मेलन के लिए प्रपत्र एवं अन्य कागजात की तैयारी के विचार-विमर्श हेतु सरायकेला संकुल के सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र राम, पूर्ण चंद्र गोप, योगेश प्रधान, विनोद कैवर्त तथा सरायकेला के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य एवं उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति के साथ संकुल संयोजक रमानाथ आचार्य की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय विकास एवं नवीन नामांकन के लिए विशेष चर्चा की गई। सभी प्रधानाचार्य ने अपने-अपने विद्यालय के वृत्त प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संकुल प्रमुख रमानाथ आचार्य भी मौजूद रहे और उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य को मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश प्रदान किए।
Related posts:
