सांसद प्रतिनिधि उदय सिंहदेव ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर
बकाया बिजली बिल का ब्याज माफ करने, बिजली बिल किस्तों
में जमा करने और काटे गए कनेक्शन को जोड़ने की मांग की…
सरायकेला Sanjay । खूंटी लोक सभा ऊर्जा विभाग के सांसद प्रतिनिधि सह दिशा के सदस्य उदय सिंहदेव ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बकाया बिजली बिल का ब्याज माफ करने, बिजली बिल किस्तों में जमा करने एवं काटे गए कनेक्शन को जोड़ने की मांग की है। अपने सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कम पढ़े लिखे गरीब ग्रामीणों को समय पर बिजली बिल नहीं दिया गया। जिसके कारण उनका बिजली बिल का बकाया काफी बढ़ गया है। अभी विभाग द्वारा बिना कोई सूचना दिए यह बिजली बिल दिए बिजली विभाग के कर्मी गांव आकर ग्रामीणों की बिजली कनेक्शन काट दे रहे हैं।
जिसके कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया है कि ग्रामीण बिजली बिल देना चाहते हैं। परंतु पिछले 2 सालों में कोरोना के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। जिसके कारण एक साथ पूरा बकाया बिल देने में असमर्थ हैं। इसलिए उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि उनके बिजली बिल बकाया का ब्याज माफ किया जाए। बकाया बिजली बिल को किस्तों में जमा करने के साथ ही जिनकी भी कनेक्शन काटा गया है उसे जोड़ने का आदेश दिया जाए। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य, रामप्रकाश महतो, कृष्णा दास, राजेंद्र प्रधान एवं मुकेश प्रधान मौजूद रहे।