Spread the love

ग्रीन पेन्सिल फाउंडेशन द्वारा चलाया गया मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान…

सरायकेला Sanjay :  कोविड-19 महामारी की वजह से पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई जुड़ी स्वच्छता संबंधी चुनौतियां और भी बढ़ गई हैं। जिसके कारण विशेष रूप से गरीब समुदायों से जुड़ी महिलाओं और बालिकाओं के स्वास्थ्य बुरा असर पड़ रहा है। महिलाओं और बालिकाओं के बीच मासिक धर्म की जानकारी की कमी, मिथक व गलत अवधारणा, पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई के लिए जरुरी वस्तुओं तक सीमित पहुंच और खराब स्वच्छता अवसंरचना की वजह से भारत में महिलाओं और बालिकाओं के शैक्षिक अवसर, स्वास्थ्य और सामाजिक स्थिति पर गहरा असर पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में देश के विभिन्न क्षेत्रों में मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। इसी क्रम में विगत सोमवार में ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड राज्य प्रमुख आकाश महतो द्वारा झारखंड के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगामटिया एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेंगटासाई में मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यशाला आयोजित की गई।

Advertisements
Advertisements

इस कार्यक्रम व कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में कोल्हान के पैडमैन के नाम से प्रसिद्ध व निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मासिक धर्म संबंधी रूढ़िवादी विचारधारा से लोगो को अलग करना है, ये कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह प्राकृतिक देन है। इस दौरान वे छात्रों को मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव, साफ सफाई, पैड्स एवं मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग करने का सही तरीका के बारे में भी बताये। कार्यक्रम के अंत में ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के झारखंड राज्य प्रमुख आकाश महतो ने कहा कि मैंने इस सामाजिक कुरीति को जड़ से महसूस किया है और उसी दिशा में प्रयत्न करते हुए जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया है। साथ ही वे कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अजय करवा, प्रदीप महतो, तरुण, सुजीत महतो, अभिषेक महतो, आकाश महतो आदि समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements

You missed