सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में अग्नि जनित दुर्घटना से सुरक्षा को लेकर हुआ मॉक ड्रिल…
सरायकेला Sanjay । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में झारखंड अग्निशमन सेवा सरायकेला की ओर से शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं के लिए अग्नि जनित घटना से सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशमन पदाधिकारी सरायकेला ऋषि कुमार तिवारी ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के पदार्थ और उसमें आग लगने की संभावना के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम, गैसीय एवं ठोस पदार्थ के आग लगने के अलग-अलग कारण होते हैं। आग लगने के तीन कारण हैं जलने वाले वस्तु, गर्मी और हवा।
जब आग लगती है तो इनमें से किसी भी चीज को दूर करके हम आग से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना हमारी असावधानी या अदूरदर्शिता के कारण उत्पन्न होता है। जब किसी भी चीज में आग लगती है तो सबसे पहले हम उस आग को बुझाने का प्रयत्न करते हैं। अलग-अलग पदार्थों में आग बुझाने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। यह प्रक्रिया हम सभी को जानकारी होनी चाहिए। इस क्रम में उन्होंने अग्निशामक यंत्र के चलाने की विधि के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। जब बिजली में आग लगती है तो उससे निजात पाने के लिए हम क्या करें क्या ना करें इसके बारे में भी उन्होंने बच्चों को बताए। और सभी से आग्रह किया कि इस बात को निश्चित रूप से अपने अभिभावक से साझा करें।
प्रधान अग्नि चालक प्रभात प्रसाद ने बच्चों को अग्निशामक यंत्र कैसे चलाया जाता है इसकी जानकारी दी और जब सिलेंडर में आग लगती है तो उसे कैसे बुझाया जाता है इसकी भी जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने बच्चों से आग्रह किया कि जो भी जानकारी मिली है, उसे निश्चित रूप से अपने बड़ों के साथ साझा करें ताकि हम दुर्घटना से बच सकें। इस अवसर पर अग्नि चालक शशि भूषण शाह, उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति के साथ छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Related posts:
