Spread the love

महिला महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस…

सरायकेला Sanjay । महिला महाविद्यालय सरायकेला-खरसावों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्या डॉ स्पार्कलीन देई ने रमन प्रभाव पर विशेष व्याख्यान दिए। और बताया गया कि डॉ सीवी रमन 28 फरवरी 1928 में विश्व को रमन प्रभाव के विषय में अवगत कराए थे। जिनके लिए उनको नोवल पुरस्कार दिया गया था।

उन्ही के योगदान को आज पुरा विश्व उपयोग में लाकर मानव जीवन को सरल बना रहा है। मौके पर महाविद्यालय के सभी छात्राओं को सरल भाषा में रमन प्रभाव के दैनिक जीवन में उपयोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे। मंच का संचालन इतिहास विभाग के चन्द्रशेखर राय ने की। हिन्दी विभाग के डा स्वेतलता तथा भूगोल विभाग की प्रेमा नुतन गरी आदि तथा शिक्षेकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed