Spread the love

सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती…

सरायकेला Sanjay । सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निर्देशक विद्याधर दास एवं प्रिंसिपल प्रियरंजन रथ द्वारा सुभाष चंद्र बोस के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्र-छात्राओं के समक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी से जुड़े रोचक तथ्य को रखा गया। उन्होंने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी को अनुसरण करें और उनके मार्गदर्शन पर चलें। मौके पर उपस्थित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को आजाद हिंद फौज के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर रविंद्र पति, शंभु चरण सामड, राजेश आचार्य, मिता कवि, लतारानी अधिकारी, दीपिका कर, रश्मि महापात्र, लीना दुबे, जयश्री दास, नीलिमा मिश्रा, ममता सतपथी, सुकांति दास, मलीना कर, पूजा दास, लिली प्रभात दास, प्रेम महंती, प्रगति सिंहदेव, सिद्धार्थ सतपति एवं किशोर दुबे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed