Spread the love

रिटायर्ड रेलकर्मचारी राजाराम महतो ने खरीद कर लगाए 200 पौधे…

सरायकेला। कहते हैं कि प्रकृति से यदि दिल लगे तो उम्र का तकाजा नहीं रहता। कुछ ऐसा ही हौसला खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़गांव निवासी 66 वर्षीय राजाराम महतो में देखी जा रही है। जिन्होंने रेलवे की सर्विस से रिटायर्ड होने के बाद पेड़ पौधे लगाकर समाज को “पर्यावरण संरक्षण” का संदेश देने का कार्य कर रहे है। एक मुलाकात में राजाराम महतो ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेड़ पौधा से काफी लगाव रहा है। उन्होंने रेलवे से रिटायर्ड होने के बाद से अभी तक लगभग 200 फलदार पेड़ पौधे अपने स्तर पर खरीद कर लगाए है। वे इन सारे पेड़ पौधे का देख भाल स्वयं कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनका “पेड़ लगाओ अभियान” अभी थमा नहीं, जारी है। वह आगे और भी पौधे लगाएंगे और उन्हे सींचेंगे भी। जिसका मकसद है हरियाली के साथ जीवन।

Advertisements

You missed