Spread the love

जिले के सात छात्र फंसे हैं यूक्रेन में; सभी हैं सुरक्षित…

वॉर जोन से बाहर रोमानिया पहुंच चुका है आशुतोष; एसपी ने

परिजन से मुलाकात कर हर जरूरी संभव सहयोग का दिया

आश्वासन…..

सरायकेला। बताया जा रहा है कि सरायकेला खरसावां जिले के 7 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। हालांकि सातों छात्र सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वही आदित्यपुर के सहारा सिटी का रहने वाला छात्र आशुतोष बेरा यूक्रेन में वॉर जोन से बाहर रोमानिया पहुंच चुका है।

और वह पूरी तरह से सुरक्षित है। यूक्रेन में रहकर मेडिकल पढ़ाई के चौथे वर्ष का छात्र आशुतोष के पिता बैद्यनाथ बेरा से मिलने बुधवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश उनके आवास पर पहुंचे। जहां परिजनों से मिलते हुए उन्होंने उनका हाल जाना। मौके पर आशुतोष के पिता बैद्यनाथ बेरा द्वारा बताया गया कि 2 दिनों तक बेटे से बात नहीं होने के कारण वे थोड़े चिंतित थे। मगर बुधवार की सुबह आशुतोष के साथ बात होने के बाद अब सब कुछ ठीक-ठाक है।

 

उन्होंने भारत सरकार से जल्द अपने पुत्र की वापसी सुनिश्चित कराने की अपील की है। मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। और इसे लेकर हर जरूरी संभव सहयोग किया जाएगा।

 

मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे और गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह भी मौजूद रहे। बताते चलें कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन यूक्रेन में फंसे छात्रों का डाटा तैयार कर रही है।

Advertisements

You missed