Spread the love

उपयुक्त ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का सदर अस्पताल से किया शुभारंभ….

जिले के 4,92,063 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए

1338 बूथ बनाए गए हैं…..

सरायकेला: रविवार को जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. अभियान का शुभारंभ उपायुक्त अरवा राजकमल ने सदर अस्पताल सरायकेला में श्रेयस नामक बच्चे को पोलियो की दो बूंद खुराक पिला कर की. जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि रविवार को बूथ स्तर पर 0-5 साल के बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया जाएगा। तथा 28 फरवरी और 1 मार्च को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. इसके अलावा इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। ताकि जिले के ज्यादा से ज्यादा बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जा सके.

अभियान को सफल बनाने के लिए उपयुक्त ने की जिलेवासियों से अपील

कार्यक्रम के दौरान उपयुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कुल 4,92,063 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1338 बूथ बनाए गए हैं. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में सभी लोग जिला प्रशासन का सहयोग करे तथा ग्रामीणों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने हेतु अपने स्तर से प्रोत्साहित करें.जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के सभी बच्चों को पल्स पोलियो से अच्छादित किया जाए।

इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम के बारे में सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिले भर में किया जा रहा है. जिलेभर मे पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा. इसके लिए सभी संबंधित स्वास्थ्य कर्मी को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उक्त अभियान में सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान के सफलता को लेकर जिले भर में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि लक्ष्य के अनुरूप सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा सके. कार्यक्रम के दौरान मौके पर सदर अस्पताल के डीपीएम,अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा डॉक्टर उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed