हथियार का भय दिखाकर 70 हजार की लूट, फायरिंग…
सरायकेला : सरायकेला थाना अंर्तगत हल्दीबनी गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर दिनदहाड़े मुत्थुट फाईनेंस कर्मी रोहित कुमार से 70 हजार रुपये लूट लिए। जब रोहित ने बदमाशों का पीछा किया तो फायरिंग करते हुए बदमाश आसनबनी की ओर फरार हो गये। घटना दिन की करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। फायरिंग की आवाज पर ग्रामीण की भीड़ मौके पर जुट गई। पीड़ित रोहित कुमार ने बताया कि वह मुत्थुट फाईनेंस के गम्हरिया ब्रांच में कार्य करता है। मंगलवार को सरायकेला, घाघी, नरायणपुर सहित अन्य जगहों से राशि कलेक्शन करते हुए हल्दीबनी जा रहा था। जैसे ही गांव से 500 मीटर दूरी पर पहुंचा। पहले से ही उसका इंतजार कर रहे बाइक पर बैठे दो युवक वहां मौजूद थे। जैसे ही वह सामने पहुंचा तो एक युवक उतरकर उसके पास आया और पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पास रखा रुपयों के भरा बैक लूट लिया और अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर भाग गया। घटना के पश्चात टोल फ्री में डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। रोहित ने हथियार बंद दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 70 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए सरायकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संबंध में निकला थाना प्रभारी राम अनूप महतो ने बताया कि मुत्थुट फाईनेंस कर्मी रोहित कुमार से 70 हजार की लूट हथियारबंद युवकों ने किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।