Spread the love

थाना प्रभारी के खिलाफ आदिवासी हरिजन एक्ट का मामला भी

लगना चाहिए : रमेश हांसदा….

सरायकेला Sanjay  :  सरायकेला थाना में आदिवासी नाबालिग मोहन मुर्मू की मौत का मामला धीरे धीरे राजनीति मोड़ लेने लगा है। भाजपा नेता रमेश हांसदा शनिवार को इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए सरायकेला के सर्किल इंस्पेक्टर अनूप महतो से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मृतक आदिवासी समुदाय का होने के कारण सब इंस्पेक्टर मनोहर कुमार के ऊपर आदिवासी हरिजन एक्ट नही लगना बहुत बड़ा सवाल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज में आदिवासी के साथ अन्याय हो रहा है। रमेश हांसदा ने कहा कि सरायकेला थाना हाजत में आदिवासी नाबालिग मोहन मुर्मू की मौत के तीन दिन बाद भी परिजनों को मुआवजा का मामला नही निष्पादित होना यह दर्शाता है कि राज्य सरकार को आम आदिवासी से कोई मतलब नही है। मोहन मुर्मू की मुआवजा का मामला राज्य सरकार के स्तर का है। मृतक के स्थानीय विधायक रामदास सोरेन और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन दोनों का अभी तक मदद करना तो दूर बयान भी नही आना, झामुमो की जनता के प्रति जवाबदेही पता चलता है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed