Spread the love

सामूहिक उपनयन संस्कार को लेकर उत्कलीय ब्राह्मण समाज

की हुई बैठक…..

सरायकेला। सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर के प्रांगण में उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला की एक बैठक की गई।

जिसमें आगामी 20 मार्च को आयोजित किए जा रहे सामूहिक उपनयन संस्कार की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि सामूहिक उपनयन संस्कार का उद्देश्य है कि वैदिक ज्ञान के शुभारंभ के साथ सुसंस्कृत कर समाज को एक सूत्र में बांधना। संगठन अपने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा शारीरिक, भौतिक, प्राणी एवं आध्यात्मिक चेतना जागृत कर समाज को समृद्ध कर देश को पुनः विश्व गुरु का स्थान दिलाने की ओर अग्रसर है। बैठक में रमानाथ आचार्य, चंद्रशेखर मिश्र, पार्थसारथी आचार्य, चिरंजीवी महापात्र, असित दास, बादल दुबे, एस महापात्र, सुधीर चंद्र दास, गौरी शंकर आचार्य, परशुराम कवि, राजेश महापात्र, सुमित महापात्र, काशीनाथ कर, राजा ज्योतिषी एवं राजेश मिश्र उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed