Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण

विभाग का समीक्षा बैठक सम्पन्न…..

सरायकेला। जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग किए जा रहें ANC, MTC, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, फुल इम्यूनाइजेशन,एलबीडब्ल्यू, मैटरनल डेथ, मलेरिया, टीवी एवं कोविड सैंपल टेस्टिंग तथा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत किए जा रहे कार्य प्रगति का बिंदुवार समीक्षा की गई।

इस दौरान पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का प्रखंड वार समीक्षा कर उपायुक्त ने कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी MOIC को हेल्थ सब सेंटर खोलने एवं ANM तथा CHO का DUTY चार्ट तैयार करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा सभी हेल्थ सब सेंटर में इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने हेतु प्रारूप तैयार कर कार्यालय को सूचित करें। उपायुक्त ने कहा कि आमजनों को HSC में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो, साथ ही आस पास के कोविड टीकाकरण से वंचित लाभुकों को कोविड टीका से आच्छादित कराने हेतु MOIC को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु सभी एमओआईसी अपने डॉक्टर, ANM, CHO तथा अन्य कार्यरत कर्मियों के साथ बैठक कर योजना बनाए। तथा शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ससमय ANC टेस्टिंग हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए बढ़ोतरी लाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी एमओआईसी एवं सीडीपीओ संयुक्त रुप से बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य सुनिश्चित करते हुए गर्भवती महिलाओं का 1,2,3 ANC ससमय करना सुनिश्चित करे। वैसे प्रखंड जिनकी कार्य प्रगति धीमी हैं वैसे प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्य में प्रगति हेतु प्रखंड स्तर पर कार्य प्रगति का समीक्षा करें। तथा सभी कर्मियों को लक्ष्य निर्धारित करे। चयनित SAM एवं MAM बच्चो को ससमय MTC में एडमिट कर बच्चों की देखरेख करना सुनिश्चित करें । 2 केजी या उससे कम वजन के जन्म ले रहे बच्चों को एसएनसीयू या इन बीएचयू में एडमिट करें।

ऐसे बच्चे जो आंगनवाड़ी केंद्र में जाते हैं जिनका वजन या हाइट कम है उन्हें एमटीसी के तहत एडमिट कर इलाज सुनिश्चित करें। ऐसे बच्चों के माता-पिता को भी पोषाहार से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें। फाईलेरिया टेस्टिंग की संख्या बढ़ाए संक्रमित मरीजों को ससमय एडमिट कर इलाज करना एवं योजनाओं के तहत लाभनवित करना सुनिश्चित करें। विशेष शिविर आयोजित कर टीबी जाँच कराए, संभावित क्षेत्रों में यह कार्यक्रम नियमित रूप से कर संक्रमित व्यक्तियों का इलाज प्रारंभ करें. सभी एमओआईसी एवं के कार्य प्रगति का माह में दो बार समीक्षा करें, तथा सभी सुविधाएं ससमय दी जा रही है सुनिश्चित करें.

सभी एमओआईसी इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी के डाटा सीडीपीओ के साथ समन्वय स्थापित कर विभाग को समर्पित करें साथ ही प्राइवेट अस्पतालों से भी संपर्क स्थापित करें. लेडीस सुपरवाइजर,सहिया, सेविका से आपसी तालमेल स्थापित कर इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी का डाटा एकत्रित करें एवं ऐसे माताओं को ससमय सुविधा प्रदान करें. सरकारी अस्पताल में डिलीवरी होने वाली हर माताओं को मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिले सुनिश्चित करें.

सभी एमओआईसी एवं सीडीपीओ क्षेत्र अंतर्गत लो बर्थ वेट चाइल्ड को चिन्हित कर पोषक तत्व जच्चा-बच्चा को उपलब्ध कराएं साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान करें. लो बर्थ वेट बच्चों के चिन्हित करना एवं देखभाल के लिए MANSHI प्रोजेक्ट के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. किसी भी एमटीसी में बेड खाली ना रहे, चिन्हित बच्चों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए समय एडमिट कराना सुनिश्चित करें.

सभी सीडीपीओ हाउस विजिट रिपोर्ट में प्रगति लाएं, बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इत्यादि एवं कुपोषित बच्चों हेतु किए जा रहे कार्य की जानकारी प्राप्त कर सभी योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी योग्य लाभुकों को लाभनवित करने हेतु सभी CDPO को आवश्यक एवं उचित दिशा निदेश दिए। उन्होंने कहा सरकार द्वारा संचालित योजनों की जानकारी ग्रामीण महिलाओ को दे ताकि कोई भी छात्र-छात्राएं , गर्भवती महिला, जच्चा बच्चा योजना से वंचित ना रहें।

उपायुक्त ने कहा क्षेत्र अंतर्गत ससमय पोषाहार, एवं राशन का वितरण हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, DPM, SMPO नंदन उपाध्याय एवं सभी MOIC, सभी CDPO तथा अन्य उपस्थित रहें।

Advertisements

You missed