आबार ऐशो मां….. की प्रार्थना के साथ माता महाकाली को दी गई विदाई…
सरायकेला। सरायकेला के बस स्टैंड चौक स्थित सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में सरकारी स्तर पर मनाए गए माता महाकाली के वार्षिक पूजन उत्सव का बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण होता और यजमान तपन कुमार पटनायक द्वारा विधि विधान के साथ माता महाकाली की पूजा अर्चना की गई। जिसके पश्चात पूर्णाहुति करते हुए माता महाकाली को विदाई देकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त वरीय अनुदेशक कलाकार विजय कुमार साहू सहित अन्य कलाकार और माता के भक्त उपस्थित रहे।
