Spread the love

हर्ष जोहार पाठ्यक्रम को लेकर एडीपीओ ने की बैठक .  .  .

सरायकेला SANJAY । जिला समाहरणालय भवन स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में बुधवार को अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में हर्ष जोहार पाठ्यक्रम को लेकर बैठक की गईं। बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीपीओ प्रकाश कुमार ने‌ कहा कि हर्ष जोहार पाठ्यक्रम के तहत जिले के‌ तीन उत्कृष्ट विद्यालयों नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला, कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला के विद्यार्थियों को सामाजिक भावनात्मक शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव होगा। उन्होंने कहा की इस पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों के सकारात्मक संबंध, आत्मसम्मान, समानुभूति, स्वजागरूकता, भावनात्मक दृढ़ता आदि कौशलों पर ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान हर्ष जोहार पाठ्यक्रम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए एडीपीओ ने तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों के समक्ष संबंधित पुस्तकों का वितरण किया। मौके पर संपूर्णा कंसोर्सियम के सदस्य आशीष, वैभवी, शर्मिष्ठा एवं अन्य मौजूद रहे।

Advertisements

You missed