कुड़मी को एसटी में शामिल नहीं किए जाने के विरोध में कुड़मी
समाज का मशाल जुलूस आज……
सरायकेला: कुडमी जाति को एसटी केटेगरी में शामिल नहीं किए जाने के विरोध में बुधवार को सरायकेला कुड़मी समाज द्वारा मशाल जुलूस निकाला जाएगा. सरायकेला के मौसी बाड़ी में कुड़मी समाज के जिलाध्यक्ष जवाहर लाल महतो की अध्यक्षता में इसे लेकर एक बैठक की गई।
Advertisements
Advertisements
जिसमे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं राज्य के वर्तमान वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा कुड़मी जाति को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया गया. इस विषय पर जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष जवाहर लाल महतो ने बताया कि 1950 से पहले कुड़मी एसटी केटेगरी में शामिल था। जिसको बाद में पिछड़ी केटेगरी में डाल दिया गया. राज्य के कुड़मी समाज के लोगों ने कितनी बार इस पर आवाज उठाई।
अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में उन सभी जातियों को एसटी में शामिल किया गया जो 1950 के पहले थे। लेकिन कुड़मी समाज के प्रति दोहरी नीति अपनाकर इसे एसटी में शामिल नहीं किया गया. इसके विरोध में कुड़मी समाज द्वारा बुधवार की शाम 4:00 बजे मशाल जुलूस निकाल कर मौसी बाड़ी से चलकर मुख्य बाजार होते हुए पुराना बस स्टैंड तक लाया जाएगा.