Spread the love

सरायकेला सड़क हादसा :-

फुटबॉल मैच देख कर लौट रहे तीन युवक की सड़क दुर्घटना में

ऑन द स्पॉट हुई दर्दनाक मौत, तीनों युवक एक ही बाइक पर

सवार थे …..

सरायकेला। रविवार केा देर शाम तकरीबन 7ः 00 बजे सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर जीवनपुर-कोलाबीरा के बीच फ्लीटगार्ड कंपनी के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना में फुटबॉल मैच देख लौट रहे एक ही वाईक पर सवार तीन युवक कों तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा ने कुचल दिया । तीनों दोस्त की ऑन द स्पॉट घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Advertisements
Advertisements

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोलाबीरा के केंदुडीह निवासी जीतराय टूडू अपने दो साथी गोपीनाथपुर के लेदम सोरेन और तिरिलडीह मेरे रहे टिंकू टूडू के साथ सरमाली से फुटबॉल मैच देख कर वापस घर की ओर लौट रहे थे। तभी फ्लीटगार्ड कंपनी के समीप एक 16 चक्का बड़े ट्रक से उनके बाइक का सीधे टक्कर हो गया। जिसमें ऑन द स्पॉट तीनों युवकों घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। जिससे घटनास्थल के दोनों ओर लंबा जाम सा लग गया।

 

 

जिसके बाद कोलाबीरा ओपी सहित सरायकेला थाने को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लगे सड़क जाम को खुलवाने के साथ-साथ ट्रैफिक बहाल करते हुए मृतकों को सदर अस्पताल भिजवाने का काम शुरू किया। जिसमें दो मृतक तक बुरी तरह से रौंदे जाने के कारण ट्रक के चक्कों के बीच फंसे हुए थे। जिन्हें भारी मशक्कत के बाद निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया।

खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि शंभू मंडल भी स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य में जुटे रहे। हालांकि घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार होने में सफल रहा। जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

Advertisements

You missed