Spread the love

आंकल पाट ग्राम स्थान में हुई वार्षिक ग्राम पूजा; लोगों ने मांगी मन्नत . . .

सरायकेला SANJAY । सरायकेला के गैरेज चौक स्थित प्राचीन ग्राम स्थान आंकल पाट में शुक्रवार को वार्षिक ग्राम पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय बस्ती वासियों द्वारा ग्राम देवता आंकल पाट की विधि विधान के साथ परंपरागत तरीके से आराधना करते हुए मन्नते मांग कर और मन्नतें पूरी होने के दोनों ही स्थितियों में बलि का अर्पण किया गया। पुजारी अशोक नायक द्वारा इस अवसर पर ग्राम देवता आंकल पाट का आह्वान करते हुए विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल प्रार्थना की गई। मान्यता रही है कि वार्षिक ग्राम पूजा से क्षेत्र में चेचक और महामारी जैसी घटनाएं नहीं होती हैं। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में बस्ती वासियों ने पूजा अर्चना में शामिल होकर और ग्राम स्थान में मत्था टेकते हुए वैश्विक महामारी कोराना से मुक्ति एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए मंगल प्रार्थना किए। मौके पर आयोजक प्रमुखों में किशन कामिला, भारत कामिला, बबलू कामिला एवं प्रकाश प्रमाणिक सहित दर्जनों की संख्या में भक्त बस्ती वासी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed