Spread the love

मुरूप-बुरुडीह जर्जर सड़क की मरम्मती कार्य की स्वीकृति; लोगों में खुशी . . .

सरायकेला। खरसावां विधानसभा क्षेत्र के मुरूप गांव से महालिमोरूप होकर जाने वाली बुरुडीह गांव तक की जर्जर सड़क की विशेष मरम्मती कार्य की स्वीकृति होने से स्थानीय लोगों के चेहरे में खुशी झलक रही है। तकरीबन साढे तीन किलोमीटर लंबी उक्त जर्जर सड़क जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क को जोड़ती है। इधर मुरूप-बुरुडीह जर्जर सड़क की विशेष मरम्मति कार्य की स्वीकृति होने की खबर पाकर समाजसेवी हेमसागर प्रधान समेत स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। श्री प्रधान ने बताया कि उक्त जर्जर सड़क की मरम्मति होने से मुरूप पंचायत के अलावे आस-पास के कई गांव के लोगों को यातायात में हो रही दिक्कतों से निजात मिल सकेगा। ज्ञात हो कि मुरूप-बुरुडीह सड़क जिले के मुख्य सड़क सरायकेला-खरसावां को जोड़ती है। मुरूप में पंचायत सचिवालय, अर्जुन पुस्तकालय, राजकीयकृत मध्य विद्यालय एव महालिमोरूप में रेलवे स्टेशन, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, साप्ताहिक व स्थाई बाजार, प्राथमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदि अवस्थित है, जहां लोग प्रतिदिन आवश्यकतानुसार आते जाते है।

You missed