Spread the love

कलाकार सौरभ ने अपनी कल्पनाओं से उकेरा पौष माह का टुसू…..

नारी शक्ति के सम्मान व स्वाभिमान का पर्व है टुसू: कलाकार सौरभ।

सरायकेला: चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी कलाकार सौरभ प्रामाणिक हमेशा अलग-अलग त्योहारों और ज्वलंत मुद्दों पर पेंटिंग बनाते रहते है। इस बार कलाकार सौरभ ने टुसू पर्व पर पेंटिंग बनाया है और पेंटिंग का शीर्षक रखा है “पौष माह का टुसू”। इस पेंटिंग को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। खास कर के कुड़मी समाज के लोग काफी पसंद कर रहे है. कलाकार सौरभ बताते है की यह पर्व नारी शक्ति के सम्मान व स्वाभिमान के रूप में मनाया जाता है। पूर्वजों के इस संस्कृति पर्व को हमे संरक्षित रखना चाहिए। बताते चलें कि युवा कलाकार सौरभ प्रमाणिक को अपनी पेंटिंग के लिए विभिन्न मंचों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

Advertisements

You missed