Spread the love

जिला बार एसोशिएशन ने अधिवक्ता ललित मित्तल एवं अन्य

वकिल पर उपायुक्त से शिकायात की और कार्यावाही की मांग

की है ………

सरायकेला। जहां सम्पूर्ण झारखंड अधिवक्ता कानून को लेकर कलमबंद हड़ताड़ कर अधिवक्ता की सुरक्षा कानून की मांग कर रहें वही सरायकेला के ललित मित्तल के द्वारा सरायकेला निबंधन कार्यालय में उपस्थित होकर निबंधन कार्य करवा रहे थे । जिल बार ऐसोशिएशन ने ललित मित्तल सहीत 2 का विरोध किया जा रहा है ।

Advertisements
Advertisements

वही अधिवक्ता अरूण कुमार सिंह ने उपायुक्त को क्षपांक सौपा है । अरूण कुमार सिंह ने बताया की 1 फरवरी को अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू को लेकर राज्यव्यापी आन्दोलन चल रहा था । वही ललित मितल अधिवक्ता एवं दो और लोग रजिस्टार कार्यालय में कार्य कर रहे थे । वही 15 वर्षो से पदस्थापित हांसदा बड़ा बाबू को 30 जनवरी को रांची द्वारा कलमबंद हड़ताल की सूचाना दिया गया था । 1 फरवरी को बार एसोशिएशन के प्रतिनिधि द्वारा रोकने का प्रयास किया गया । हांसदा द्वारा बार एसोशिएशन के प्रतिनिधि को अभद्र व्यवहार किया गया । वही अरूण कुमार सिंह कहा कि अधिवक्ता ललित मित्तल द्वारा बार एसोशिएशन एवं बार कॉन्सिल ऑफ झारखंड के आदेशों का उल्धंन किया गया है । इसकी शिकायत एवं कार्रवाही के लिए बार एसोशिएशन सरायकेला, जमशेदपुर और बार कॉन्सिल ऑफ झारखण्ड रांची को लिखित कार्रवाही हेतु भेजा जा रही है ।

Advertisements

You missed