Spread the love

जल जीवन मिशन के तहत निकाली गई जागरुकता रैली,लोगो

को किया गया जागरुक…

 

सरायकेला: जल जीवन मिशन के तहत सरायकेला प्रखंड के ईटाकूदर पंचायत के ईटाकूदर,पांड्रा पंचायत के पांड्रा व नुवागावं पंचायत के कालागुजू में नुक्कड़ नाटक व जागरुकता रैली निकाल कर लोगो को जागरुक किया गया। इस अवसर पर उमवि ईटाकूदर व एनपीएस कालागुजू में हर घर नल योजना को लेकर बच्चों के बीच ड्राइंग कंपीटशन का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता तथा जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisements
Advertisements

ग्रामीणों को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए हमेशा पेयजल के रुप में साफ व स्वच्छ पानी का उपयोग करने की बात कही गयी। विभाग के मोनिका महतो ने बताया कि जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ग्राम वासियों के सहभागिता से ग्राम की कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि पानी का संवर्धन तालाब,बांध, कुआं आदि का निर्माण कर निरंतर जल की उपलब्धता बनाई जा सके। कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने हेतु दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जल जीवन मिशन को लेकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह है और कार्यक्रम में लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर मोनिका महतो,शिक्षक गुरुपदो महतो,जलसहिया जयश्री बोदरा व उषा महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed