Spread the love

बीडीओ और सीओ ने प्रज्ञा केंद्र संचालकों एवं सीएससी

संचालकों के साथ की बैठक….

सरायकेला। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सरायकेला के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से सरायकेला अंचल क्षेत्र के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों एवं सीएससी संचालकों के साथ बैठक की गई।

जिसमें कक्षा एक से कक्षा 12 तक विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग 1 और 2 के छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में जानकारी दी गई। तथा विस्तार से चर्चा की गई कि किस तरह से इतनी काफी संख्या में प्राप्त होने वाले आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक एवं सीएससी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे सभी अपने निर्दिष्ट स्थान में बैठकर लोगों को अपनी सेवा मुहैया कराएं।

विशेषकर पंचायत भवन जहां पर विशेष सुविधा नेटवर्क आदि उपलब्ध हो वैसे पंचायत भवनों में निश्चित रूप से उपस्थित होकर अपना कार्य सुचारू रूप से करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीएससी मैनेजर कामेश्वर प्रमाणिक सहित सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक एवं सीएससी केंद्र संचालक उपस्थित रहे।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…