Spread the love

सावधान …!  सो रही है पुलिस..

एनएच 33और चौका-कांड्रा मार्ग पर, बेखौफ दौड़ रही है डीजल

चोर गिरोह ….

 

सरायकेला (सुदेश कुमार) 

जी हां, रात हो चुकी है, सो रही है कांड्रा पुलिस । यह कहना गलत नहीं होगा । थाने से लगभग 5 किलोमीटर दूर गिदीबेड़ा टोल प्लाजा है । लगभग सीमा समाप्त ।

मामला —-

सरायकेला – खरसावां जिला के एनएच 33 और चौका-कांड्रा मार्ग पर बेखौफ डीजल चोर गिरोह सक्रिय है । बीती रात को कांड्रा थाना अंतर्गत चौका-कांड्रा मार्ग स्थित गिदिबेड़ा टोल प्लाजा के होटल के समीप खड़े दो टिप टेलर वाहन से 1000 लिटर डीजल चोरी कर फरार होगा । जिसकी जानकारी स्थानीय थाना को गाड़ी मालिक ने दी । ट्रेलर चालक ने बताय की रात के 2 बजे के आसपास डीजल चोर गिरोह द्वारा टंकी से 1000 लिटर डीजल की चोरी की है । पहले टंकी की तार को काट और पाईप से तेल निकाला गया । सुबह उठने के बाद देखा । इस घटना के बाद भी काड्रां थाना प्रभारी सड़को पर हो रहे अपराधिक मामले  रोकने में सक्रिय नहीं दिख रहे है । काण्ड्रा चौका मार्ग पर रात्री में हजारों की संख्या में ट्रक और टेलर लाईन होटल में लगा कर विश्राम करते है । वही होटल मालिक ने बताया की स्थानीय प्रसाशन की लाप्रवाही साफतौर पर दिख रही है । आये दिन दर्जनों गाड़ी के डीजल, बैटरी, अन्य किमती समानों की चोरों द्वारा चोरी हो रही है। वही सरायकेला एसपी क्षे़त्र में अपराधिक मामले से इंकार कर रही है ।

वही बता दे की कांण्ड्र थाना के गिद्दीबेड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है कुछ माह पूर्व 1 करोड़ के ईनामी नक्सली की  गिरफ्तारी की गई थी । जो पुलिस की बड़ी सफलता थी ।  स्थानीय थाना की सक्रियता ने  जिले में हो रहे नक्सल गतिविधि पर विराम लगा दिया ।

Advertisements

You missed