Spread the love

बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र में

शिथिलता को लेकर बीईईओ ने 8

सीआरपी को किया शो कॉज….

सरायकेला Sanjay : विद्यालयों में बनाए जा रहे विद्यालय के छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र की कार्य प्रगति धीमी होने के कारण सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने प्रखंड के आठ संकुल साधन सेवियों को शो कॉज किया है।

Advertisements
Advertisements

संकुल साधन सेवी कालीपद महतो, बृजेंद्र ऋषि, गणेश कुमार महतो, हृदयानंद महतो, राजेंद्र कुमार नंदा, संचिता महतो, राजकुमार प्रधान एवं प्रदीप कुमार प्रधान को शो कॉज करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा है कि 13 सितंबर को जाति प्रमाण पत्र बनाने संबंधी विषय की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने सरायकेला प्रखंड में प्रखंड के पहली से बारहवीं तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण काफी खेद प्रकट किया।

कड़ी चेतावनी के बावजूद भी उक्त संकुल साधन सेवियों द्वारा कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है। फल स्वरुप प्रखंड का प्रतिवेदन स्थान संतोषजनक नहीं रहा। जिसे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कार्य के प्रति उदासीनता, दायित्वहीनता, कर्तव्यहीनता के साथ-साथ कार्यालय आदेश की अवहेलना बताते हुए 24 घंटे के भीतर अपने अधीनस्थ सभी विद्यालयों का एक सौ प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र का विहित प्रपत्र या कार्यालय में स्पष्टीकरण के साथ जमा करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में उक्त सीआरपी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को अनुशंसा करने की बात कही है।

Advertisements

You missed