बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी के आइबी गेट पर मजदूरों
ने किया धरना प्रदर्शन…..
सरायकेला. चाण्डिल (कल्याण पात्रा) मजदूरों को पूर्व के पद पर और पूर्व के वेतनमान पर नियुक्ति की मांग को लेकर मजदूर यूनियन ने गुरुवार को बिहार स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आईबी गेट पर धरना प्रदर्शन किया।
यूनियन द्वारा आरोप लगाया गया कि बिहार स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जबरन वनराज ग्रुप में परिवर्तित करते हुए जमीन दाताओं को मनरेगा मजदूरी से भी कम मजदूरी पर रख रहा है। बताते चलें कि बिहार स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड चांडिल बीते 9 वर्ष के बाद वनराज ग्रुप द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमें रोजगार मुहैया कराने को लेकर स्थानीय जमीनदाता मजदूर और बिहार स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन आमने सामने है।
इस दौरान मूली स्थानीय मजदूरों द्वारा कंपनी पर आरोप लगाया गया कि विगत 20 वर्षों से कंपनी में काम करने का अनुभव है। फिर भी बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड के द्वारा वनराज ग्रुप के अधीन मजदूरों को ₹9000 में काम दिया जा रहा है। जिस का विरोध करते हुए यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वही कंपनी के जीएम एके शर्मा ने यूनियन पर रंगदारी मांगने और रंगदारी करने का आरोप लगाया है।