Spread the love

प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक;

विकास योजनाओं की हुई समीक्षा……

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड कार्यालय के सभागार में 20 सूत्री अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। जिसमें विभिन्न प्रकार के विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। तथा आगे सभी योजनाओं के उचित रीति से क्रियान्वयन किए जाने पर चर्चा की गई।

Advertisements

सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के कारण स्कूल छोड़ गए छात्रों हेतु विभाग द्वारा स्कीम लांच की गई है बैक टू स्कूल स्कीम। जिसके तहत वैसे छात्रों जो कोविड-19 में विद्यालय छोड़ चुके हैं, उन्हें वापस नामांकन करवाना है।

जिसकी तिथि 5 अप्रैल से 5 मई तक निर्धारित है। मिड डे मील की स्थिति को सुधारना हेतु भी चर्चा किया गया। कोविड-19 वैक्सीनेशन में 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को बूस्टर डोज एवं 12 साल से ज्यादा उम्र वालो को वैक्सिनेशन का कार्य चल रहा हे। प्रखंड को 12 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीनेशन कराने हेतु 6800 का टारगेट प्राप्त है, जिसमें से 50 परसेंट लोगों को वैक्सीनेशन दिया जा चुका है । प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता को यह निर्देश दिया गया कि ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक करें।

बैठक में बाल विकास ,कृषि ,सहकारिता, मनरेगा ,पशुपालन एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि वे जनकल्याणकारी कार्यों के प्रति सदैव तत्पर रहें। और योजना के असली लाभुकों को लाभ पहुंचाएं। बैठक में कुछ विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Advertisements

You missed