सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत भवन में लगा प्रखंड स्तरीय
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत
शिविर; प्राप्त 845 आवेदनों में से 543 आवेदनों का किया गया
ऑन द स्पॉट निष्पादन….
सरायकेला Sanjay : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरायकेला प्रखंड के मुरूप पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन परिसर में शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें सरकार की जन कल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को ऑन स्पाॅट उपलब्ध कराया गया। विभिन्न योजनाओं के कुल 845 आवेदन शिविर में प्राप्त किए गए। जिसमें से 543 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। मुरुम पंचायत में कुल 845 लाभुकों की संख्या थी। जिसमें सबसे अधिक स्वास्थ्य को लेकर 270 आवेदन आए। कैंप में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी तत्पर रहे तथा पंचायत के स्वयंसेवक, मनरेगा मेट एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मियों ने कैम्प में आए हुए लाभुकों के सहयोगी के रुप में हर संभव मदद करते हुए विभिन्न विभागों के स्टाल तक लाकर लाभ पहुंचाने का कार्य कराया।
वैसे ग्रामीण लाभुक जो अपना आवेदन स्वयं नहीं लिख सकते हैं उनको आवेदन लिखने में मदद करने के लिए भी प्रखंड और पंचायत स्तर से सहयोगी और वॉलेंटियर की व्यवस्था की गई थी। कैंप में आकर अपना आवेदन प्रस्तुत करने वाले लाभुकों को तत्काल पेंशन की स्वीकृति करते हुए उन्हें पेंशन स्वीकृति पत्र दिया गया। कैंप में ही नए राशन कार्ड के लाभुकों का आवेदन लेकर उसे अग्रसारित करने और नया राशन कार्ड बनाने का कार्य किया गया। मनरेगा की अनेक योजनाओं का चयन कैंप के माध्यम से किया गया। राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के कुल 36 आवेदन कैंप में प्राप्त हुए जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय को अग्रसारित करा दिया गया। श्रम विभाग से 2 मृतकों के आश्रितों को 1,10,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। धोती साड़ी का वितरण, कंबल वितरण आदि भी उक्त कैंप में किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं को स्वस्थ रखने हेतु परामर्श के साथ-साथ दवा का वितरण किया गया।
मौके पर शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने लाभुकों के बीच लाभों का वितरण करते हुए कहा कि राज्य की हेमंत सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका सफल क्रियान्वयन शिविर लगाकर किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित जरूरतमंद लोगों से इसका भरपूर लाभ उठाने की अपील की।
मुरूप पंचायत में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग के माध्यम से लोक कला मंच द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रुप से सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार मुरूप पंचायत की मुखिया , मुरूप पंचायत के पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधीगण उपस्थित रहे।