सहाय योजना के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन…
सरायकेला SANJAY । तीन दिनों से चल रहे प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सरायकेला प्रखंड के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में शुक्रवार को समापन हुआ । अंतिम दिन के खेल में एथलेटिक्स के स्पर्धाओं में अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ , लंबी कूद तथा हॉकी की प्रतिस्पर्धा में शामिल रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को राज्यमंत्री सह महासचिव केंद्रीय महासचिव झामुमो विनोद पांडे तथा सोनाराम बोदरा , अध्यक्ष जिला परिषद, सरायकेला खरसावां एवं उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया । हाॅकी की प्रतिस्पर्धा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में खेलने हेतु चयनित की गई। आज खेल प्रतियोगिताओं के समापन के अवसर पर राज्य मंत्री झारखंड सरकार विनोद पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष सरायकेला खरसावां के अतिरिक्त चारू चंद्र किस्कू, मंत्री परिवहन झारखंड सरकार के आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो, विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे । प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विनोद पांडे द्वारा कहा गया कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे रहे इसके लिए सरकारी स्तर पर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही साथ लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी खेल स्पर्धाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपना सहयोग देना चाहिए।