Spread the love

नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के विरोध में सरकार के काले कारनामों का प्रदर्शन किया .  .  .

सरायकेला। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में आदित्यपुर 2 अंतर्गत रोड नंबर 4 गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के सामने नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मोदी सरकार के काले कारनामों का पर्दाफाश किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबुज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने मित्र अदानी को ₹20000 करोड़ काला धन के रूप में विदेशी कंपनियों के माध्यम से निवेश हेतु प्रदान करके इस राष्ट्र के साथ विश्वासघात किया है। इसकी विस्तृत जांच जेपीसी के माध्यम से होनी चाहिए। मोदी सरकार जब तक जांच नहीं बिठाते है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सुरेश धारी ने कहा कि आज देश के अंदर राष्ट्रीय संपत्तियों को लूटने की होड़ मची हुई है। यह मोदी सरकार का अमृत काल नहीं बल्कि लूट का मित्र काल चल रहा है। कार्यक्रम को डीडब्ल्यूसी सदस्य जगदीश नारायण चौबे, महासचिव रामा शंकर पांडे, खिरोड़ सरदार, मुकेश श्रीवास्तव, होपना हेंब्रम, रानी कालुंडिया, जमील अशरफ बब्बन, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धेश्वर उपाध्याय, ऋषि मिश्रा, विभास चौधरी, राज मंगल ठाकुर, बृजेश सिंह, कुणाल राय, प्रकाश मंडल, संदीप गोप, प्रदीप बारिक, गौरी शंकर जाधव, रमेश बालमूचू, नरेश कुमार सिंह, राहुल यादव, वैजयंती बारी, झरना मन्ना, मिशआर वन सरिया, संगीता प्रधान, अर्जुन प्रधान, सुरेंद्र सिंह, दीपू ठाकुर, रवि कुमार, पंकज कुमार साहू, एसआर पासवान, संजय प्रसाद समेत आदित्यपुर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed