मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत शत प्रतिशत लाभुकों को लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने सभी
बीडीओ के साथ की बैठक।
30 नवंबर तक सभी लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित कराए:
उपायुक्त।
सरायकेला Sanjay । जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सूबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले के आठ प्रखंड सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, कुचाई, खरसावां, कुकड़ू, चांडिल एवं इचागढ़ प्रखंड में किसान भाइयों (भूमिहीन किसान सहित) को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत ₹3500 का लाभ प्रदान किया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उक्त योजना के तहत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का जल्द से जल्द आवेदन प्रदान कर ऑनलाइन एंट्री करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अधीन क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना निर्धारित करते हुए निर्धारित समयावधी में शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त फुलेबाई किशोरी समृद्धि योजना के तहत शेष बचे लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर कार्यालय में उपलब्ध कराए। उपायुक्त ने कहा कि उक्त योजना के कार्य प्रगति हेतु सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ प्रखंड स्तर पर समीक्षा करें, ताकि शत प्रतिशत लाभुकों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।