Spread the love

 

होली को लेकर शांतिसमिति की बैठक संपन्न।

शांतिपूर्ण वातारवरण में मनाए रंगों का महोत्सव : प्रशासन।

राजनगर (रिपोर्ट – रविकांत गोप ):- राजनगर थाना परिसर में गुरुवार को होली पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना प्रभारी अमिश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई.बैठक में अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा ने मौके पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों से आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ रंगोत्सव मनाने की अपील की.
प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने कहा कि रंगों का त्योहार है. इस रंगोत्सव में जबरदस्ती किसी को रंग न लगाएं.
इस दौरान थाना प्रभारी अमिश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकरआचार संहिता लागू है और इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.साथ ही उन्होंने कहा कि रंगों के इस पावन त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने होली के दिन पुलिस की गश्ती दल घुमने की मांग की ताकि हुड़दंग मचाने वाले लोगों का डर बना रहे. सदस्यों ने यह भी मांग की कि सड़क पर प्रतिदिन मोटरसाइकिल वाले राइडर चलाते हैं. राइडर पर लगाम लगाया जाय.
बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार, अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, एएसआई परमेश्वर, रामजीत हांसदा,दिलीप कुमार महतो शेर मोहम्मद, सालखन टुडू, नींबू प्रधान, हीरालाल सतपथी, नारायण महतो, उज्जवल मोदक,सुधीर महतो, अजय गोप, अजित महतो,गोबिंदा तांती, सोमनाथ गोप, मुखिया राजो टुडू आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

You missed