स्कूलों में ही बनेगा बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, सीओ ने
की बैठक…..
सरायकेला : स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अब स्कूल में ही बनेगा इसको लेकर सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने शिक्षा विभाग, नगर पंचायत सहित अन्य विभाग के पदाधिकारीयों संग बैठक करते हुए स्कुलों में जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर आवश्यक जानकारी दिया।
बैठक में सीओ ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर अब स्कूल में ही जाति प्रमाण पत्र बनेगा। इसके लिए प्रज्ञा केंद्र की भी आवश्यकता होगी. सीओ ने बीईईओ को निर्देश दिया कि स्कूल के शिक्षकों को जाति प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी दें। साथ ही यह भी बतायें की किनका जाति प्रमाण पत्र बनेगा, कौन इसके योग्य होंगे। इसकी विस्तार से जानकारी देने का निर्देश दिया.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीपीओ सरायकेला रविकांत भकत, सीएससी मैनेजर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
