Spread the love

चाइल्डलाइन ने शुरू की चाइल्डलाइन से दोस्ती का साप्ताहिक अभियान…

सरायकेला। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बच्चों को देखभाल व संरक्षण के लिए देश में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन की मदद से चलाया जा रहा है ।चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा 14 नवंबर (बाल दिवस) से 20 नवंबर 2022 (बाल अधिकार दिवस ) तक पूरे जिले में चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान चलाया जाएगा। चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य आला अधिकारियों के संग बच्चों का दोस्ताना व्यवहार बने। बच्चे अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रख सके। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा दोस्ती अभियान का पहला दिन राजनगर प्रखंड के कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का उद्देश्य एवं बच्चों के अधिकार के बारे में बताया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने बताया कि 1098 आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है जो 24 घंटे दिन और रात बच्चों के लिए कार्य करती है। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं, या किसी के साथ शोषण हो रहा है, कोई बच्चा भटक कर कन्ही चला गया है, कोई बच्चा बीमार है, कोई बच्चा को काउंसलिंग की जरूरत है, वह 1098 में कॉल करके सहायता ले सकते हैं। वही स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आश्रिता ढोडराय ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालें। तत्पश्चात बच्चों ने उपस्थित अतिथियों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर सुरक्षा के लिए संकल्प करवाया और आखिर में उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया। चाइल्डलाइन सरायकेला खरसावां द्वारा सभी बच्चों के बीच बिस्किट और चॉकलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक साधु चरण महतो, सदस्य विकास दारोगा, रोमानी हांसदा, अजीत कवि, लक्ष्मी मुर्मू, स्कूल के सहायक शिक्षक सुमंत कुमार मुखी, पूनम कारवां, माया रानी महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed