Spread the love

बच्चों ने फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उप विकास आयुक्त एवं प्रखंड

विकास पदाधिकारी सरायकेला से की दोस्ती…

सरायकेला Sanjay । जिला चाइल्डलाइन द्वारा 14 नवंबर (बाल दिवस) से 20 नवंबर 2022 (बाल अधिकार दिवस ) तक पूरे जिले में चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान चलाया जा रहा है। चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य आला अधिकारियों के संग बच्चों का दोस्ताना व्यवहार बने अपनी समस्या अधिकारियों, पदाधिकारियों के सामने रख सके। जिला चाइल्डलाइन द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का 6वां दिन सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार उपस्थित हुए। सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने पदाधिकारियों, अधिकारियों, शिक्षकों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर बच्चों की सुरक्षा के लिए सहायता करने की संकल्प करवाया।

Advertisements
Advertisements

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा बच्चों को संबोधन में कहा गया कि फ्रेंडशिप बैंड बांधना ही दोस्ती का परिचायक नहीं होता उस दोस्ती के रिश्ते को निभाना बड़ी बात है। जीवन के पड़ाव में हर दिन नए-नए दोस्त बनते हैं। जैसे बच्चों के सर्वप्रथम दोस्त माता-पिता होते हैं उसके बाद शिक्षा देने वाले गुरु, साथ में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं, पारिवारिक एवं सामाजिक दोस्त हमारे मित्र होते हैं। साथ ही उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किए। उन्होंने छात्रों को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है या आने वाले 2023 को हो जाएगी उन्हें अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने संबंधी प्रपत्र 6, 7, 8 की भी विशेष जानकारी प्रदान किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त ने बच्चों को अच्छे दोस्त की परिभाषा बताए।

उन्होंने कहा कि एक अच्छे दोस्त का गुण होता है कि वह आपको हमेशा साथ लेकर आगे बढे, ना कि आपको आगे बढ़ने से रोके। रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता के प्रथम दीपिका महतो, द्वितीय खुशी महतो, तृतीय निकिता महाली एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू प्रधान एवं सहयोगी टीम, द्वितीय सोनाली सोय एवं सहयोगी टीम, तृतीय में राखी सोरेन एवं सहयोगी टीम हुए। जिला चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों के साथ विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया एवं पर्यावरण सुरक्षा का भी संकल्प करवाया गया। एवं चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक ने कहा कि वृक्ष से हमें ऑक्सीजन मिलती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक साधुचरण महतो, सदस्य विकास कुमार दारोघा, अजीत कवि, रामचंद्र सिंह मुंडा, लक्ष्मी मुर्मू, रोमानी हांसदा, अंबुज महतो, बृहस्पति महतो एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रभारी पूर्णिमा नायक, सदस्य वरुणा महतो KGBV के वार्डन सह शिक्षिका प्रियंका महतो एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed