Spread the love

उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला द्वारा सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार 12 को…

सरायकेला SANJAY । उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला द्वारा आगामी 12 मार्च को प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर प्रांगण में सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर ब्राह्मण समाज की एक बैठक रविवार को रामनाथ आचार्य की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 12 मार्च को मंदिर परिसर में सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सहमति बनी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि व्रत उपनयन में शामिल होने वाले ब्राह्मण युवकों के नाम रजिस्ट्रेशन 5 मार्च तक किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सामूहिक व्रत उपनयन संस्कार में मुख्य पुरोहित के रूप में पंडित नीलकंठ सारंगी तथा पंडित घासी सतपति एवं उनके टीम शामिल रहेंगे। आयोजन को लेकर अन्य तैयारियों की समीक्षा के लिए अगली बैठक 19 फरवरी को पूर्वाहन 10:30 बजे जगन्नाथ मंदिर परिसर में तय की गई है। चिरंजीवी महापात्र ने बताया कि व्रत उपनयन में शामिल होने वाले ब्राह्मण युवकों का एक फोटो तथा आधार कार्ड की छाया प्रति व ₹51 शुल्क जमा किया जा सकता है। समय पर जमा होने वाले आवेदकों को ही इस व्रत उपनयन संस्कार में शामिल किया जाएगा। इस बैठक में बादल दुबे, गौरी शंकर आचार्य, पार्थसारथी आचार्य, विस्केशन सतपति, तुषार कांत दुबे, देवप्रसन्न सारंगी, प्रशांत महापात्र, गणेश सतपति, मकरध्वज सतपति, रंजन कुमार पति, परशुराम कवि, पुलक सतपति, बुधु सतपति, काशीनाथ कर एवं जगन्नाथ मंदिर के पुजारी पंडित ब्रह्मानंद महापात्र उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed